लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर निवेशकों एवं उद्यमियों सहित राज्य की जनता को बधाई दी है. स्टेट बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2019 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 10 पायदान की छलांग लगाते हुए पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2019' की घोषणा की. आंध्र प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर रहा, जबकि तेलंगाना तीसरे और मध्य प्रदेश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. इस सूची में झारखंड को 5वां, छत्तीसगढ़ को 6वां, हिमाचल प्रदेश को 7वां, राजस्थान को आठवां, पश्चिम बंगाल को 9वां और गुजरात को 10वां स्थान प्राप्त हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रंग ला रही CM योगी की मेहनत, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर


''उत्तर प्रदेश निवेशकों एवं कारोबारियों के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन बना है''
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में अभूतपूर्व और उल्लेखनीय सुधार की यह उपलब्धि सभी के सहयोग से हासिल हुई है. मेरी सरकार प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिए संकल्पित है. इसके लिए उद्यमियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में राज्य की ऊंची छलांग से यह सिद्ध हो गया कि सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश निवेशकों एवं कारोबारियों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है.


'ड्रैगन' को लेकर योगी सरकार का कड़ा फैसला, सरकारी प्रोजेक्ट में सीधे टेंडर नहीं डाल पाएंगी चीनी कंपनियां


''डीपीआईआईटी द्वारा सुझाए गए 187 में 186 सुधारों को लागू किया गया''
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में और सुधार करते हुए उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि वर्तमान रैंकिंग उद्यमियों और निवेशकों के शत-प्रतिशत फीडबैक के आधार पर भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (DPIIT) द्वारा जारी की गई है. डीपीआईआईटी द्वारा सुझाए गए 187 सुधारों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 186 सुधारों को लागू किया गया. प्रदेश की इस उपलब्धि में सिंगल विंडो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पिछले 2 वर्षों में प्राप्त अनापत्ति/लाइसेंस के 2,29,936 आवेदनों में 94 प्रतिशत को ‘निवेश मित्र’ के माध्यम से निस्तारित कर दिया गया. राज्य सरकार द्वारा समस्त 75 जनपदों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग निर्धारित करने की व्यवस्था की गई.


WATCH LIVE TV