UP CM Yogi Adityanath Delhi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन माना जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी को अगले साल होने वाले कुंभ मेले के लिए आमंत्रित किया. वहीं उपचुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है. इसके अलावा आज सीएम आदित्यनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. आपको बता दें कि नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव को भाजपा, खासकर मुख्यमंत्री योगी के लिए एक लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी को लोकसभा चुनावों में बड़ा झटका लगा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि आज मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना दी. अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भेजी गई इस धमकी में कहा कि सीएम योगी 10 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा दें नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. सीएम योगी को धमकी मिली है कि उन्हें "बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा".


पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को ट्रैफिक कंट्रोल सेल को यह धमकी मिली. अधिकारी फिलहाल धमकी की जांच कर रहे हैं और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. विदित हो कि आने वाले दिनों में योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र जा सकते हैं.ऐसे में उनको ये धमकी दी गई है. एहतियात के तौर पर,मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है.


पुलिस ने मामले पर कहा कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जान से मारने की धमकी मिली थी. संदेश में कहा गया है कि अगर सीएम योगी 10 दिनों में इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अज्ञात नंबर से यह संदेश मिला. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है, जिसने आईटी में बीएससी की है. वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं. पुलिस ने बताया कि महिला पढ़ी लिखी है लेकिन उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है.


यह भी पढ़ें: CM Yogi News: 24 साल की आईटी इंजीनियर फातिमा खान ने दी थी सीएम योगी को धमकी, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा