लखनऊ: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने हड़ताल की चेतावनी दी थी, जिसका मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. जनवरी से सैलरी और सुरक्षा के लिए उपकरण न मिलने की शिकायतों पर योगी सरकार ने तुरंत मानदेय देने के आदेश दिए हैं. साथ ही आश्वस्त किया है कि सरकार सभी के हितों का ध्यान रख रही है. दरअसल, कर्मचारियों ने मांग पूरा नहीं होने पर हड़ताल की धमकी दी थी. कर्मचारियों का कहना था कि जान हथेली पर रख कर काम कर रहे हैं. दो माह से वेतन नहीं मिला है. कोरोना माहमारी में ना मास्क है और ना ही सेनिटाइजर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: लखनऊ की महिला 14 दिन आइसोलेट रहने के बाद निकली Corona पॉजिटिव, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा?


जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने साफ किया कि सभी के हितों का पूरा ख्याल रखा गया है. कोरोना वॉरियर्स के लिए जो 50 लाख का बीमा है उस दायरे में एम्बुलेंस कर्मी भी आते हैं. बीमा राशि आपात सेवा में जुड़े हर कर्मचारी के लिए है, चाहे वह एम्बुलेंस कर्मीं हो या फिर सफाईकर्मी. सरकार ने साफ किया कि सिर्फ दो जिलों को छोड़कर एम्बुलेंस कर्मचारियों को कोई समस्या नहीं है. जहां थी वहां भी हालात दुरूस्त कर दिए गए हैं. कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि आपात स्थिति में हड़ताल न करें, ऐसा करना गैरकानूनी है.


उत्तर प्रदेश में 101 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आंकड़ा 100 के पार है. आज बरेली में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमित मरीज के कॉन्टेक्ट में आने से परिवार के 5 लोग कोविड-19 का शिकार हुए हैं.


लाइव देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें: