Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के भविष्य को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. यूपी सरकार मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी 19 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र (Appointment letter) वितरित करेगी. इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और राज्य मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहेंगी.
UP में दूर होगा रोजगार का संकट, 'मिशन रोजगार' के लिए सीएम योगी ने जारी किया शासनादेश
सीएम आवास पर होगा कार्यक्रम आयोजित
सीएम योगी के पांच कालिदास मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. नियुक्ति पत्र ऑनलाइन वितरित किए जाएंगे. राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 298 प्रवक्ताओं और 138 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
5 दिसंबर से शुरू हुआ मिशन रोजगार अभियान
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में युवाओं को रोजगार (employment) उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने 5 दिसंबर से प्रदेश में 'मिशन रोजगार' (Mission Rozgar) शुरू किया था. योगी सरकार (Yogi Government) के इस अभियान के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है.
प्रदेश में इकलौता अभियान
रोजगार के लिए प्रदेश के इतिहास में ये इकलौता और सबसे बड़ा अभियान है. यूपी के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में मिशन रोजगार अभियान की शुरूआत की. अभियान के तहत प्रदेश में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सितंबर में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर एक बड़ा लक्ष्य तय किया था. इसके लिए मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी के निर्देश के बाद मात्र 5 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 24.30 लाख श्रमिकों और बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार दिया गया.
69,691 युवाओं की नियमित भर्ती
सीएम के इस मिशन रोजगार के जरिए 69,691 युवाओं की नियमित भर्ती की गई है. इसके अलावा आउटसोर्सिंग के जरिए 2,259 तथा संविदा के तहत 36,868 लोगों को नौकरी दी गई. मिशन रोजगार अभियान के आंकड़ों के अनुसार, 4,57,628 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने में मदद की गई. निजी क्षेत्र में 17,57,489 युवाओं को नौकरी दिलाई गई. इसके अलावा नौकरी करने के इच्छुक 59,728 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी सिलेक्ट किया गया.
WATCH LIVE TV