खुशखबरीः 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी, पोस्टिंग में इन लोगों को मिलेगी वरीयता
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार नव नियुक्त अध्यापकों को घर बैठे उनकी इच्छानुसार ऑनलाइन वरीयता क्रम में विद्यालयों के विकल्पों का चयन करने की सुविधा दी जा रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक कला के पद पर चयनित 436 अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी को 19 जनवरी को अपने सरकारी आवास पर नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस मौके पर सीएम योगी एनआईसी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा नवनियुक्त अध्यापकों से बात भी करेंगे. यह जानकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने दी. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी भी उपस्थिति रहेंगे.
लव जेहाद:यूपी सरकार की दलील को इलाहाबाद HC ने किया खारिज, 25 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
ऑनलाइन दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय के मुताबिक राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक कला पद पर 114 महिला तथा 14 पुरुष अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया है. इसके अलावा प्रवक्ता पद कुल 298 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है, जिसमें 189 महिला तथा 109 पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चयनित अध्यापकों को वरीयता क्रम के विकल्पों के आधार पर ही ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.
क्या आपने देखा है गाजर खाने वाला डॉगी, देखिए Viral Video
विद्यालय के विकल्प का चयन
निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार नव नियुक्त अध्यापकों को घर बैठे उनकी इच्छानुसार ऑनलाइन वरीयता क्रम में विद्यालयों के विकल्पों का चयन करने की सुविधा दी जा रही है. चयनित अध्यापकों को वरीयता क्रम के विकल्पों के आधार पर ही ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.
किसानों को खुश करने के लिए मोदी सरकार 10 हजार कर सकती है किसान सम्मान निधि
इन लोगों को मिलेगी वरीयता
1. इस प्रक्रिया में प्रथम वरीयता लोक सेवा आयोग से दिव्यांग की श्रेणी में चयनित अभ्यर्थी को दी जा रही है, जिससे उनको सर्वोच्च वरीयता वाले विद्यालयों में नियुक्ति प्राप्त होगी.
2. विवाहित महिला अभ्यर्थी जिसका बच्चा ऑटिस्टिक या 40 प्रतिशत दिव्यांग है
3. जिनके पति/पत्नी भारतीय सेना/वायु सेना/नौ सेना अथवा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में तैनात हैं
4. विधवा महिला/विधुर पुरुष जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है, तथा एकल अभिभावक हैं
5. जिनके पति/पत्नी बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले राजकीय अथवा सहायता प्राप्त विद्यालयों, परिषदीय विद्यालयों, राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं राजकीय/अर्द्धशासकीय सेवा में कार्यरत हैं, उनको भी पोस्टिंग में वरीयता दी जाएगी.
''भगवान शिव और दलित डेटिंग''- इन दो सीन लेकर Amazon की वेब सीरीज पर मचा 'Tandav'
36,950 सहायक अध्यापकों को पहले वितरित हो चुके नियुक्ति पत्र
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 दिसंबर 2020 को परिषदीय सरकारी स्कूलों के 36,950 सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किए थे. मुख्यमंत्री के 'मिशन रोजगार' के तहत इन टीचर्स को ऑनलाइन समारोह के माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे गए. इसके साथ ही सीएम योगी ने शिक्षकों के साथ बातचीत भी की थी. उन्होंने शिक्षकों को मेहनत और ईमानदारी से शिक्षक धर्म निभाने की सीख दी थी. इससे पहले 16 अगस्त 2020 को 31,227 सहायक स्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे.
पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानिए UP और उत्तराखंड में आम लोगों को कब लगेगी?
VIDEO: अगर हाथ-पांव में दर्द है तो पाल लीजिए हाथी, ये वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
WATCH LIVE TV