राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने UP बॉर्डर पर खड़ी की बसें, प्रियंका गांधी ने CM योगी से फिर की ये मांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand682706

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने UP बॉर्डर पर खड़ी की बसें, प्रियंका गांधी ने CM योगी से फिर की ये मांग

राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजी गई रोडवेज बसों के यूपी में प्रवेश ना होने पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं और दोनों ओर के प्रशासन से बात कर हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने UP बॉर्डर पर खड़ी की बसें, प्रियंका गांधी ने CM योगी से फिर की ये मांग

मथुरा: लॉकडाउन में भारी दिक्कतों का सामना कर पैदल अपने घरों की ओर बढ़ रहे मजदूरों के लिए एक बार फिर कांग्रेस ने बसें चलाने की अनुमति मांगी है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर रविवार शाम सड़क किनारे खड़ी बसों का वीडियो शेयर कर बताया कि हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं. हजारों की संख्या में राष्ट्र निर्माता श्रमिक और प्रवासी भाई-बहन धूप में पैदल चल रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि बसें चलाने के लिए परमिशन दें.

यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर बसों की लगी कतार
उधर, गहलोत सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लेने के लिए यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर बसें भेजी हैं. यूपी में फंसे राजस्थान के प्रवासी मजदूरों को लेने के लिए मथुरा में बहज गांठोली पर बसों की कतार लगी है. दर्जनों की संख्या में बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश के लिए अनुमति का इंतजार कर रही हैं. मथुरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में अनुमति देने से मना कर दिया गया है.

राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजी गई रोडवेज बसों के यूपी में प्रवेश ना होने पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं और दोनों ओर के प्रशासन से बात कर हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

सरकारी के साथ-साथ अनुबंधित बसों का इस्तेमाल करने के आदेश
योगी सरकार ने लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए पलायन कर रहे लोगों के लिए सरकारी बसों के साथ-साथ अनुबंधित बसों का इस्तेमाल करने के भी आदेश दिए हैं. इसके लिए शासन को एक सूची मुहैया करानी है. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को इन बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए मास्क, ग्लव्स और सेनिटाइजर देने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.

Trending news