सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 2,786 रोगी ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 3 हजार के पार हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 120 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3537 हो गया है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 2,786 रोगी ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 47 कोरोना संक्रमितों की दुख:द मौत हुई है. उत्तराखंड में कोविड-19 के महज 674 एक्टिव केस रह गए हैं. हालांकि अभी-भी 4887 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट 78.77% चल रहा है.