उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2102, ठीक होने के बाद 1386 लोग डिस्चार्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand697761

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2102, ठीक होने के बाद 1386 लोग डिस्चार्ज

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में 24.98 दिन में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट 60.67 प्रतिशत हो गया है.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2102 हो गई है. आज सबसे ज्यादा 27 मामले राजधानी देहरादून और 19 केस पौड़ी गढ़वाल से सामने आए हैं.

गुरुवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में 1386 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक 26 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल 690 एक्टिव केस रह गए हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में 24.98 दिन में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट 60.67 प्रतिशत हो गया है. आज 1409 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि और 1038 सैंपल्स को जांच के लिए भेजा है. राज्य में अब 4,411 नमूनों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है.

राजधानी देहरादून से कोरोना के सबसे ज्यादा 562 मामले सामने आए हैं. वहीं, नैनीताल-353, टिहरी गढ़वाल-318, हरिद्वार-246, उधम सिंह नगर-125, अल्मोड़ा-112, पौड़ी गढ़वाल-91, पिथौरागढ़-60, रुद्रप्रयाग-52, चंपावत-48, बागेश्वर-चमोली में 47-47 और उत्तरकाशी से कुल 41 कोरोना केस मिले हैं.

Trending news