उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17,000 पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 728 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand736414

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17,000 पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 728 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना के मरीज 23.52 दिन में दोगुने हो रहे हैं, जबकि रिकवरी रेट 68.15 प्रतिशत चल रहा है. 

उत्तराखंड में अभी-भी 15,975 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने 17 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है. गुरुवार को रिकॉर्ड 728 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 24 घंटे में 9 लोगों की जानलेवा वायरस की वजह से मौत हुई है.

गुरुवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटन के अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,277 हो गई है, जिसमें 11,775 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. राज्य में अभी-भी कोरोना के 5215 एक्टिव केस हैं. राज्य में कोरोना से होने वाली मौतें भी चिंता का सबब बनी हुई हैं. अब तक कुल 228 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं.

करीब 16 हजार सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी
प्रदेश में कोरोना के मरीज 23.52 दिन में दोगुने हो रहे हैं, जबकि रिकवरी रेट 68.15 प्रतिशत चल रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज 7812 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 9530 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उत्तराखंड में अभी-भी 15,975 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है.

3 जिलों से मिले 100 से ज्यादा कोरोना मरीज
प्रदेश में आज सबसे अधिक 175 मामले हरिद्वार जिले में आए हैं जबकि देहरादून में 150 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नैनीताल जिले में भी 122 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उधमसिंह नगर में 77, टिहरी में 49 और उत्तरकाशी में 45 लोग, अल्मोड़ा में 44 और पिथौरागढ़ में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

WATCH LIVE TV:

Trending news