लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 41458 लोगों को 28 दिन के अंदर ऑब्जर्वेशन पर रखा जा चुका है. यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक 116 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें दो की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- निजामुद्दीन मरकज में हो सकती है पाकिस्तान की साजिश, मामले की हो जांच


कोरोना से सबसे भयावह स्थिति गौतमबुद्ध नगर जिले की है. यहां अब तक कुल 48 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि मेरठ में 19, आगरा (12), लखनऊ (9), गाजियाबाद (8), बरेली (6), शामली (1), पीलीभीत (2), वाराणसी (2), लखीमपुर खीरी (1),  मुरादाबाद (1), कानपुर (1), जौनपुर (1), शामली (1), बागपत (1) और बुलन्दशहर में (3) मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल टीम की परेशानी बढ़ रही है.


कोरोना से UP में दो की मौत, बस्ती में 25 वर्षीय तो मेरठ में 72 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम


जबकि इस महामारी से कई लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें आगरा (8), गाजियाबाद (2), नोएडा (6) और लखनऊ (1) के यहां के इन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए कहा गया है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने आर्मी के रिटायर्ड डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मदद लेने का फैसला किया है.