अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- निजामुद्दीन मरकज में हो सकती है पाकिस्तान की साजिश, मामले की हो जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand661826

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- निजामुद्दीन मरकज में हो सकती है पाकिस्तान की साजिश, मामले की हो जांच

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध में कतई जीत नहीं सकता है, इसलिए उसने यहां पर जिहादियों को भेजकर कोरोना के जरिए बड़ी साजिश को प्लांट किया है.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- निजामुद्दीन मरकज में हो सकती है पाकिस्तान की साजिश, मामले की हो जांच

मो गुफरान/प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात को कोरोना संक्रमण फैलाने की बड़ी साजिश करार दिया है. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि इसमें पाकिस्तान की भी साजिश हो सकती है. पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध में जीत नहीं सकता है, इसलिए उसने यहां पर जिहादियों को भेजकर कोरोना के जरिए बड़ी साजिश को प्लांट किया है.

ये भी पढ़ें: आगरा में बढ़ रहा तबलीगी जमात में शामिल लोगों का आंकड़ा, अबतक 118 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

''मौलाना साद के तार पाक से जुड़े हो सकते हैं''
महंत नरेंद्र गिरी ने सवाल उठाए कि जब पूरे देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन है, तो ऐसे समय में आखिरकार किस वजह से मौलाना साद ने जमात बुलाई. उन्होंने आशंका जताई है कि मौलाना साद के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी से इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की भी मांग की है.

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि जांच में अगर जमात में शामिल लोग आतंकवादी निकलते हैं तो इन्हें तत्काल गोली मार देनी चाहिए. लेकिन अगर यह लोग आतंकवादी नहीं है तो इन्हें एकांत में डाल देना चाहिए, ताकि कोरोना का संक्रमण देश में न फैलने पाये.

ये भी पढ़ें: कोरोना से UP में दो की मौत, बस्ती में 25 वर्षीय तो मेरठ में 72 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ये भी देखें... 

Trending news