UP में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1793 हुई, 57 जिलों में फैला वायरस का संक्रमण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand672591

UP में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1793 हुई, 57 जिलों में फैला वायरस का संक्रमण

प्रदेश में कुल 18890 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण कुल 57 जिलों में फैल चुका है.

प्रदेश में कुल 18890 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1793 हो गई है. इनमें 1040 लोग एक विशेष समुदाय के संपर्क में आये हुए लोग हैं. जबकि 261 लोगों को जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में कुल 18890 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण कुल 57 जिलों में फैल चुका है.

यूपी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगाई रोक

कोरोना वायरस की जांच प्रदेश के कुल 14 लैबों में की जा रही है. अब तक प्रदेश में कुल 11715 लोगों को संस्थागत क्वॉरंटाइन में रखा गया है. वहीं कोविड-19 से प्रदेश में अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो राज्य में शनिवार को कुल 177 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रदेश में अब तक इस महामारी से बस्ती में 1, मेरठ में 4, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 6, आगरा में 8, कानपुर 3, लखनऊ 1, फिरोजाबाद 1, अलीगढ़ में 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

बहराइच: कुशीनगर के कोरोना पॉजिटिव एक युवक से पूछताछ करने वाले 12 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटीन

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है- आगरा 373, लखनऊ 193, गाजियाबाद 53, नोएडा 113, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 149, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 101, वाराणसी 26, शामली 27, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 89, बरेली 6, बुलंदशहर 38, बस्ती 23, हापुड़ 18, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 83, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 160, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 29, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 9, बदायूं 13, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर 17,  अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 12, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 21, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 11, श्रावस्ती 4, बहराइच 8, बलरामपुर 1, अयोध्या 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Trending news