रामपुर CRPF कैंप धमाके मामले में फैसला आज, 8 आरोपियों के खिलाफ ADJ कोर्ट सुनाएगा फैसला
Advertisement

रामपुर CRPF कैंप धमाके मामले में फैसला आज, 8 आरोपियों के खिलाफ ADJ कोर्ट सुनाएगा फैसला

पुलिस ने हमले के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपियों को लखनऊ और बरेली की जेलों में रखा गया है.

फाइल फोटो

रामपुर: रामपुर (Rampur) के सीआरपीएफ कैंप ब्लास्ट मामले (CRPF Camp Blast Case) पर 12 साल बाद आज (01 नवंबर) फैसला आ सकता है. सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर (CRPF Group Center) पर 31 दिसंबर 2007 की रात आतंकियों ने हमला कर दिया था. उस हमले में सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हो गए थे. जबकि एक रिक्शा चालक की भी जान गई थी.

पुलिस ने हमले के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपियों को लखनऊ और बरेली की जेलों में रखा गया है.

इनमें पाक अधिकृत कश्मीर का इमरान, मोहम्मद फारूख, मुंबई गोरे गांव का फहीम अंसारी, बिहार के मधुबनी का सबाउद्दीन सबा, प्रतापगढ़ के कुंडा का कौसर खां, बरेली के बहेड़ी का गुलाब खां, मुरादाबाद के मूंढापांडे का जंग बहादुर बाबा खान और रामपुर के खजुरिया गांव का मोहम्मद शरीफ शामिल थे.

लाइव टीवी देखें

सभी को सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ और बरेली की जेलों में रखा गया है. अपर जिला सत्र तृतीय के न्यायालय में ये मामला चल रहा है.

Trending news