UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 8 सीटों पर कहां-कितनी हुई वोटिंग, 2019 में यहां कैसा हुआ था मतदान?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2224012

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 8 सीटों पर कहां-कितनी हुई वोटिंग, 2019 में यहां कैसा हुआ था मतदान?

UP Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 April को यूपी की आठ सीटों पर मतदान पूर्ण हो गया.  दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर 53.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

 

 

 

UP Loksabha Chunav 2024

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग यूपी में खत्म हो गई है. पहले चरण में 19 अप्रैल को 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी. 26 अप्रैल को यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर 53.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. सेकेंड फेस में यूपी में पहले चरण से कम मतदान हुआ.  अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़े।

इन सीटों पर हुआ मतदान
दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर,गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर वोटिंग हुई. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अलीगढ़ में 56.62 प्रतिशत, अमरोहा में 64.02 फीसदी,  बुलंदशहर में 55.79 फीसदी, बागपत में 55.97 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 53.06 फीसदी, गाजियाबाद में 49.65 फीसदी, मथुरा में 49.29 फीसदी और मेरठ में 58.70 फीसदी मतदान हुआ है.

fallback

अलीगढ़ में घटी वोटिंग
अलीगढ़ में पिछली बार की तुलना में  मतदान प्रतिशत घटा है. अलीगढ़  सीट पर वोटिंग की समाप्ति पर 56.62 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. 2019 में अलीगढ़ का मतदान प्रतिशत 61.64 प्रतिशत था.

बागपत में 2019 के मुकाबले कम हुआ मतदान
बागपत में दूसरे चरण में 55.97 फीसदी मतदान हुआ. 2019 लोकसभा में यहां पर 64.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी इस बार कम वोटिंग हुई है.

मेरठ लोकसभा सीट पर कम हुआ मतदान
मेरठ लोकसभा सीट पर 2024 में 58.70 फीसदी मतदान हुआ. 2019 लोकसभा में यहां पर  64.29 फीसदी मतदान हुआ. मेरठ में इस बार वोट पर्सेंटेज घटा है.

अमरोहा सीट पर 2019 के मुकाबले कम वोटिंग
लोकसभा 2024 में अमरोहा सीट पर 64.02 फीसदी वोटिंग हुई. 2019 लोकसभा में यहां पर वोट प्रतिशत 71.04 था. यानी इस बार मतदान करने के लिए लोग घर से कम निकले.

गाजियाबाद में भी कम हुआ मतदान
गाजियाबाद में 2024 लोकसभा चुनाव में 49.65 फीसदी मतदान हुआ. साल 2019 में गाजियाबाद सीट पर 55.89 फीसदी वोटिंग हुई.

मथुरा में सबसे कम हुआ मतदान
2024 लोकसभा में मथुरा में 49.29 मतदान हुआ. दूसरे चरण में यूपी में मथुरा में सबसे कम वोटिंग हुई. 2019 में 61.08 फीसदी वोटिंग हुई.

गौतमबुद्धनगर में भी कम वोटिंग
2024 लोकसभा में गौतमबुद्धनगर में  53.06 फीसदी मतदान हुआ. 2019 में यहां पर 60.49 वोटिंग हुई. मतदान इस बार पहले  से कम हुआ है.

बुलंदशहर में 2019 के मुकाबले कम मतदान
बुलंदशहर में 2014 लोकसभा चुनाव में 55.79 फीसदी वोटिंग हुई. बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो यहां पर 62.92 फीसदी मतदान हुआ था.

एक नजर में 2019 में आठ सीटों पर मतदान प्रतिशत
अमरोहा-71.04
अलीगढ़-61.68
मेरठ-64.29
बागपत-64.68
गाजियाबाद-55.89
गौतमबुद्ध नगर-60.49
बुलंदशहर-62.92
मथुरा-61.08

चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी
दूसरे चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी थे, जिनमें 81 पुरुष और 10 महिलाएं थीं. संख्या की दृष्टि से सबसे ज्यादा वोटर गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में और सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

यूपी में किस सीट पर कौन उम्मीदवार
अमरोहाः कंवर सिंह तंवर (भाजपा), दानिश अली (कांग्रेस),मुजाहिद हुसैन (बीएसपी)
मेरठ: अरुण गोविल (भाजपा),सुनीता वर्मा (सपा), देवव्रत त्यागी (बीएसपी)
बागपत: राजकुमार सांगवान (रालोद), अमरपाल (सपा), प्रवीण बैंसला (बीएसपी)
गाजियाबाद: अतुल गर्ग (भाजपा), डॉली शर्मा (कांग्रेस) नंद किशोर पुंडीर (बीएसपी)
बुलंदशहर: भोला सिंह (भाजपा), गिरीश चंद्र (बीएसपी), शिवराम वाल्मीकि (कांग्रेस)
मथुरा: हेमा मालिनी (भाजपा), मुकेश धनगर (कांग्रेस), सुरेश सिंह (बीएसपी)
अलीगढ़: सतीश गौतम (भाजपा), हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय (बीएसपी), बिजेंद्र सिंह (सपा)
गौतमबुद्ध नगर: महेश शर्मा (भाजपा),महेंद्र सिंह नागर (सपा), राजेंद्र सिंह सोलंकी (बीएसपी)

UP Lok Sabha Election Result 2014: यूपी की किस लोकसभा सीट पर किसने मारी थी बाजी, जानें 2014 के नतीजों में 80 सीटों का लेखाजोखा
 

 

Trending news