Barabanki News/नितिन श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी विदेश की गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए बैंक में चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने मात्र 3 घंटे में सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. आपको बता दें कि कई दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को जब बैंक खुली तो बैंक मैनेजर को बैंक के अंदर तोड़फोड़ दिखाई दी. जिसके तुरंत बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को शिकायत की. घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारियों के साथ मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

70 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
अधिकारियों ने बैंक में चोरी के प्रयास की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाईं. पुलिस टीम ने करीब 70 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर 3 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति की तीन गर्लफ्रेंड थी. जिसमें से एक कनाडा की गर्लफ्रेंड थी. जिसके महंगे शौक पूरे करने के लिए अभियुक्त ने बैंक के अंदर चोरी का प्रयास किया था.


बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
पूरा मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र में छाया चौराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. सोमवार को बैंक के मैनेजर सोनू दीक्षित ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि दिनांक-30.10.2024 से त्योहार के दृष्टिगत अवकाश के उपरान्त आज दिनांक 04.11.2024 को बैंक खुलने पर अपनी शाखा पर आया तो पाया कि बैंक का मेन गेट टूटा व खुला हुआ है. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है. बैंक मैनेजर द्वारा बैंक के अंदर चोरी के प्रयास की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकार समेत मौके पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंची.


पुलिस ने किया टीमों का गठन
पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन करते हुए जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये गये. स्वाट-सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने करीब 70 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए 3 घंटे के अंदर ही आरोपी शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र स्व० फिरोज खान निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बारांबकी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया.


पूछताछ में बताई सच्चाई
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त शाहिद खान ने बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं. जिनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी. जो कनाडा में रहती है. चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम सम्बन्ध बढ़ गए. जिसको इम्प्रेस करने के लिए मंहगे उपहार देने के लिए अभियुक्त को रूपयों की आवश्यकता थी. दिनांक 30.10.2024 को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर रेकी करने के दौरान उसे विश्वास हुआ कि बैंक में काफी रूपये हैं. त्योहारों के चलते बैंक कई दिनों तक बन्द भी रहेगी. दिनांक 31.10.2024 की रात्रि को बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया. गेट के न टूटने पर ग्राइंडर का भी प्रयोग किया गया. किन्तु वह भी असफल रहा. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त शाहिद खान को जेल भेज दिया है.


और पढ़ें - संत बनकर मुस्लिम युवक मांग रहे थे दक्षिणा, ऐसे पकड़ा गया तीनों का सच


और पढ़ें - 'साहब एक फाइल के 100 रुपये...', गोंडा में घूसर मांगते हुए पेशकार का वीडियो वायरल


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!