UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से तहसीलदार के पेशकार का घूस मांगते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही सीएम योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Gonda News/अतुल कुमार यादव: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से तहसीलदार के पेशकार का घूस मांगते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्य करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिले के गोंडा सदर तहसील में इस कदर भ्रष्टाचार फैला है की न्यायालय पर तैनात पेशकार द्वारा खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही है. न्यायिक सदर तहसीलदार अनीश सिंह के पेशकार सुरेंद्र कुमार का प्रति फाइल 100 रुपए मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें - हर फाइल का 100 रुपया साहब को, घूसखोर पेशकार का वीडियो सामने आया
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पेशकार सुरेंद्र कुमार वाद दायर करने आए व्यक्ति से कह रहे हैं कि साहब को मुझे 100 रुपए फाइल देना पड़ता है. अगर आप नहीं देंगे तो मुझे अपने जेब से देना होगा. आप ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो 100 रुपए देने से मना कर रहे हैं. यहां पर बाकी जो भी लोग आते हैं. वे सभी 300-300 रुपए फाइल खुशी मन से देकर के जाते हैं. अगर आप नहीं देंगे तो सब को हम अपने जेब से दे देंगे कोई बात नहीं है. पेशकार की इस बात को सुनकर इस बात पर वाद दायर करने आए व्यक्ति ने रिश्वत देने से मना करते हुए कहा कि हम किसी को एक रुपए नहीं देंगे.
तहसीलदार पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
आपको बता दें कि न्यायिक सदर तहसीलदार अनीश सिंह के ऊपर इससे पहले भी इसी तरीके से भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. शासन द्वारा इनके खिलाफ जांच भी कराई गई थी. लेकिन उसके बावजूद इनको गोंडा जिले में न्यायिक सदर तहसीलदार के पद पर तैनाती दी गई है. अनीश सिंह अपने कार्यालय में ना बैठकर जहां पर मुकदमों की फाइलें रखी जाती हैं. उसे कमरे में बैठकर के लोगों से रिश्वत की मांग करते हैं. यही नहीं जो रिश्वत देता है तहसीलदार साहब सिर्फ उसी का काम करते हैं. यह आरोप हम नहीं बल्कि खुद गोंडा के अधिवक्ता न्यायिक सदर तहसीलदार पर लगा रहे हैं. वहीं अब पूरे मामले को लेकर के सदर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें - मुझसे शादी करोगी या नहीं... और छात्रा का जवाब मिलने से पहले टीचर ने खुद को मारी गोली
और पढ़ें - बीजेपी नेता की सड़क एक्सीडेंट में मौत, ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो की जान
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!