Jaunpur News: धनंजय सिंह के जेल जाते ही जौनपुर में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2144825

Jaunpur News: धनंजय सिंह के जेल जाते ही जौनपुर में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Jaunpur BJP Leader Murder:  यूपी के जौनपुर जिले में बीजेपी नेता को दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी, उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

Jaunpur News: धनंजय सिंह के जेल जाते ही जौनपुर में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में बदमाशों ने गुरुवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाजपा नेता जिला महामंत्री प्रमोद कुमार यादव की हत्या कर दी. दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह प्रमोद कुमार यादव अपने घर से कार से निकले ही थे  कि अज्ञात बाइक बार बदमाशों ने उन्हें रोककर शादी कार्ड देने के बहाने रोकर गोली मार दी. गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में भाजपा नेता को गोली मारने की सूचना मिली थी. इनको जिला अस्पताल लिया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया है. घटना को वर्कआउट करने के लिए इसमें तीन टीम में लगी हुई हैं. कुछ लोग संदिग्ध हैं जिन पर भी काम किया जा रहा है. हालांकि किसी की रंजीश थी या नहीं अभी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है. दो बाइकों पर तीन हमलावर थे, जिनमें से दो एक बाइक पर थे और एक अकेले बाइक पर था. हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मृतक प्रमोद यादव पूर्व में बसपा सांसद धनंजय सिंह की दूसरी पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी से डमी प्रत्याशी के रूप में मल्हनी विधानसभा से विधायक के लिए फोटो स्टेट कॉपी से पर्चा भरा था. नॉमिनेशन के बाद इनका पर्चा भी अवैध घोषित करते हुए खारिज कर दिया गया था. वहां से समाजवादी पार्टी के कदवार नेता पारस नाथ यादव भी चुनाव मैदान में थे और उन्होंने जीत हासिल किया था. 

ATS को मिली माओवादी कृपाशंकर की रिमांड,पूछताछ के साथ नक्सली फंडिग का पता लगाएगी NIA

सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड, कानपुर, मुंबई समेत कई जगह छापेमारी

 

 

Trending news