सौरभ शुक्ला पाकिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन लश्क-ए-तैय्याब के लिए भारत से धनराशि जुटाने का काम करता था.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी एटीएस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन की मदद करने वाले सौरभ शुक्ला को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सौरभ शुक्ला पाकिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन लश्क-ए-तैय्याब के लिए भारत से धनराशि जुटाने का काम करता था. वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के जिला सीधी का रहने वाला है.
पाकिस्तान भेजता था जानकारी
पुलिस के मुताबिक, सौरभ भारत ने जानकारियां इक्ट्ठा करके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भेजता था. इतना ही नहीं सौरभ भारत से पैसा जुटाकर पाकिस्तान भेजता था, ताकि लश्कर-ए-तैयबा की मदद हो सके.
देखिए LIVE TV
घोषित था इतने हजार रुपये का इनाम
बता दें कि सौरभ शुक्ला को तलाशने का काम यूपी पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. पुलिस ने सौरभ की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. आरोप है कि वह पाकिस्तान से फोन और इंटरनेट के अपने नेटवर्क के सदस्यों के साथ पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर के संपर्क में था.