who is IAS Shubhra Saxena: IAS शुभ्रा सक्सेना की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है. योगी सरकार ने शुभ्रा को प्रमोशन दिया गया है. आइए जानते हैं IAS शुभ्रा सक्सेना कौन हैं.
Trending Photos
success sotry IAS Shubhra Saxena: उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस के मौके पर आईएएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार शाम एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया. 2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी (विशेष सचिव) पद से सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया है. इस लिस्ट में आईएएस शुभ्रा सक्सेना का नाम भी है.नियुक्ति विभाग ने इनके प्रमोशन का आदेश जारी किया है. उनकी कहानी पर नजर डालें तो पता चलता है कि उन्होंने कितनी मेहनत की और दृढ़ संकल्प से लक्ष्य हासिल किया. उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के बावजूद उन्होंने समाज सेवा के लिए अपना करियर बदला और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया. आईएएस शुभ्रा सक्सेना का नाम देश के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, जो सिविल सेवा में जाने का सपना देखते हैं.
यूपी के बरेली में जन्म
शुभ्रा सक्सेना का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा झारखंड के डीएवी स्कूल (रांची जोन) से पूरी की थी. फिर इसके बाद उन्होंने 2002 में आईआईटी रुड़की से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएट होने के बाद शुभ्रा सक्सेना ने एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू कर दिया. उनका मन इसमें नहीं लगा. कुछ समय बाद उन्हें लगा कि उन्हें कुछ और करना है. उनका झुकाव पहले से ही समाज सेवा की तरफ था. जिसके बाद उन्होंने सिविल सेवा का रास्ता चुना.
दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता
नौकरी छोड़ने के बाद शुभ्रा सक्सेना ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पूरी तरह से पढ़ाई में जुट गईं. उन्होंने दिन में औसतन आठ घंटे पढ़ाई की. परीक्षा के दौरान यह समय 10 से 12 घंटे तक पढ़ा करती थी. अपने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी सिविल सेवा 2008 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की.
सिविल सेवा में योगदान
यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद शुभ्रा सक्सेना 2009 बैच की आईएएस अधिकारी बनीं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला. उन्होंने विभिन्न जिलों जैसे - शाहजहांपुर, बुलंदशहर, रायबरेली, हरदोई, रामपुर, अमरोहा, श्रावस्ती में जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया. कई महत्वपूर्ण पदों जैसे - आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी की वाइस चेयरमैन, डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, लखनऊ में स्पेशल सेक्रेटरी पर रहकर प्रशासनिक सेवाएं दीं. वर्तमान में वह इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.