यूपी की इस दलित बस्ती में हर घर के बाहर लगे हैं 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand916570

यूपी की इस दलित बस्ती में हर घर के बाहर लगे हैं 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिए पूरा मामला

दलित बहुल इस काॅलोनी में रहने वाले दलित समाज के लोगों ने एकसाथ अपने घरों को बेचने का ऐलान कर दिया है

सोशल मीडिया

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्रशासन की अनदेखी से परेशान दलितों ने अपने घरों के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’के पोस्टर लगाए हैं. दलित बहुल इस कॉलोनी में रहने वाले इस समाज के लोगों ने एक साथ अपने घरों को बेचने का ऐलान कर दिया है. परिवारों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कही है.

लव जिहाद: राहुल बनकर अयान ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, सच सामने आने पर बंधक बनाकर किया बलात्कार

 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगने से हड़कंप
हापुड़ (Hapur) में दलित बस्तियों में 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया है. यहां पर लगभग 80 से 90 दलित परिवारों ने इलाके में सड़क, पानी और अन्य सुविधाएं नहीं होने के कारण अपने-अपने घरों पर 'मकान बिकाऊ है' (House For Sale) के पोस्टर लगाए हैं. घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड लग जाने के बाद लोकल प्रशासन सकते में आ गया. 

दलितों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
दलितों का कहना है कि बस्ती में ना तो सड़क है और न ही पेयजल की कोई व्यवस्था है जिस कारण दलितों को पिछले 2-3 साल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नही बरसात के मौसम में दलितों के घरो में भी पानी भर जाता है और उसी में दलितों को अपना गुजर करना पड़ रहा है. 

मजबूरी में उठाया कदम
दलितों के मुताबिक बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी समस्या का निवारण नहीं किया गया. समस्या के निवारण के लिए धरना-प्रदर्शन भी किया गया लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद यहां रहने वाले 80-90 दलित परिवारों ने मजबूर होकर अपने घरों के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए. 

2005 में बसी थी आदर्श नगर कॉलोनी
जानकारी के अनुसार हापुड़ जिला मुख्यालय से मात्र 4-5 किलोमीटर दूसरी पर स्थित आदर्श नगर कॉलोनी सन 2005 में दलितों ने बसाई थी जिसमें सैकड़ों दलित परिवारों ने अपना निवास बनाया था. 

करणी सेना के जिलाध्यक्ष बंटू सनातनी पर जानलेवा हमला, कुछ महीने पहले हटाई गई थी सुरक्षा

WATCH LIVE TV

 

Trending news