शादी की हां करने के बाद लड़की को लड़के की असलियत का पता चल गया. पता चलने पर जब युवती ने शादी से इनकार कर दिया तब युवक ने पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया.
Trending Photos
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि गैर समुदाय के लड़के ने फेसबुक पर राहुल नाम की फेक आईडी बनाई और हिंदु धर्म की युवती से दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाया. पीड़िता ने मुरादाबाद में आईजी आफिस में तहरीर दी है. शिकायत के आधार पर स्वार कोतवाली की पुलिस ने आरोपी और उसके दो अज्ञात दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. रामपुर के शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीड़िता का मेडिकल हुआ.
फेसबुक से शुरू हुई कहानी
दसअसल ये पूरा मामला सोशल साइट फेसबुक (Facebook) से शुरू हुआ. रामपुर (Rampur) इलाके के गैर समुदाय के युवक ने फेसबुक पर राहुल नाम से फेक आईडी (FAKE ID) बनाकर हिन्दू युवती से दोस्ती की और फिर प्रेमजाल में फंसा लिया. युवक के झांसे में आकर युवती शादी रचाने के लिए उसके घर आ गई.
अयोध्या: सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा को लिया गोद, मिलेंगी ये सुविधाएं
शादी से पहले ही चल गया सच का पता
आरोप है कि शादी की हां करने के बाद लड़की को लड़के की असलियत का पता चल गया. पता चलने पर जब युवती ने शादी से इनकार कर दिया तब युवक ने पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया. किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी युवती मुरादाबाद में डीआईजी (DIG) की शरण मे पहुंची.
आरोप है कि दोस्तों के साथ किया दुष्कर्म
आरोप है कि राहुल उर्फ अयान ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया. उसका आरोप है कि अयान के दो दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है. युवती का आरोप है कि राहुल उर्फ अयान ने फेसबुक के माध्यम से अन्य लड़कियों को चंगुल में फंसा रखा है. अयान मदरसों से आर्थिक मदद लेकर हिन्दू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाते हुए धर्म परिवर्तन कर शादी रचाता है.
मुरादाबाद में आईजी आफिस में दी तहरीर
पीड़िता ने मुरादाबाद में आईजी आफिस (IG Office) में तहरीर दी. रामपुर के थाना स्वार में मुकद्मा दर्ज किया गया है. पीड़िता की तहरीर पर धारा 420,342,323 ओर 376 का मुकदमा दर्ज, राहुल उर्फ अयान पर दर्ज मुकदमा दर्ज हुआ है. डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है.
धोखाधड़ी और बलात्कार समेत अनेक धाराओं में केस दर्ज
डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर पुलिस ने राहुल उर्फ अयान पुत्र मोहम्मद जहूर व दो अन्य अज्ञात निवासी नवाब नगर के खिलाफ धोखाधड़ी और बलात्कार समेत अनेक धाराओं के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
WATCH LIVE TV