उत्तराखंड से दिल्ली-नोएडा जाने वालों को राहत,200 से ज्यादा रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2546313

उत्तराखंड से दिल्ली-नोएडा जाने वालों को राहत,200 से ज्यादा रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी

Uttarakhand-delhi Roadways bus: उत्तराखंड से दिल्ली आने वालों के लिए राहतभरी खबर है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड की 221 रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटा ली गई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

उत्तराखंड से दिल्ली-नोएडा जाने वालों को राहत,200 से ज्यादा रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी

Dehradun News: उत्तराखंड से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की रोडवेज बसों के संचालान को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद दिल्ली के लिए 221 बसों का संचालन आज से शुरू हो गया है.  जिससे उत्तराखंड से दिल्ली आने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 की नीति लागू की थी. जिसके बाद उत्तराखंड की 194 सामान्य और 27 वॉल्बो बसों पर दिल्ली में इंट्री पर बैन लगा दिया था. जिसके बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

दिल्ली सरकार ने बीते 14 नवंबर को राजधानी में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) को लागू किया था. जिसके बाद उत्तराखंड की 221 बसों का संचालन दिल्ली में बंद हो गया. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से उत्तराखंड से रोडवेज बसें दिल्ली का रास्ता तय कर सकेंगी. दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम बसों के संचालन पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है. बीएस 3 और बीएस 4 की बसों का संचालन दोबारा शुरू हुआ है. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 16 हजार गरीबों को मिलेगी छत, 15 बड़े प्रोजेक्ट पर न्यू ईयर में मिलेगी गुड न्यूज

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस इलाके में एक महीने बाद दीपावली, पांच दिनों तक चलेगा बूढ़ी दिवाली का त्योहार

 

 

उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Dehradun News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news