नए साल में उत्तराखंड को कई बड़ी सौगात मिलने वाली हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अहम पहल के बारे में बताया. इसमें देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे भी शामिल है. जिसको लेकर सीएम धामी ने गुडन्यूज दी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड ने विकास की यात्रा में नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे को लेकर भी प्रदेशवासियों को खुशखबरी दी है.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे का काम मई 2025 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड होगा.
देहरादून से दिल्ली एक्सप्रेसवे का निर्माण चार चरणों में पूरा किया जा रहा है. इसके दो खंड पहले ही पूरे हो चुके है. बाकी पर काम चल रहा है.
एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून का सफर ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा. अभी देहरादून से दिल्ली तक जाने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जिले तक बन रहा है.
एक्सप्रेसवे 6-लेन का होगा. जो दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर जिलों से हेाकर देहरादून जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी जाने वाले यात्रियों को खास फायदा मिलेगा. जाम का झाम कम होगा और कम समय में सफर पूरा हो सकेगा.
एक्सप्रेसवे बनने के बाद एक तरफ आना जाना आसान होगा तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थटन को भी रफ्तार मिलेगी.
एक्सप्रेसवे चार फेज में बन रहा है. पहले पैकेज में दिल्ली के अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल-वे और चौथे भेज में गणेशपुर से आशारेड़ी तक काम पूरा हो चुका है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.