Uttrakhand board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट का इंतजार अब जल्दी ही ख़त्म होने वाला है आज यानि मंगलवार 30 अप्रैल को 11:30 बजे 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित होने वाला है.
Trending Photos
Uttrakhand board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. गंगोलीहाट की प्रियंशी रावत ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. इस बार भी लड़कियों का दबदबा नजर आया है. लेकिन 12वीं के रिजल्ट में पीयूष औऱ कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. मंगलवार 30 अप्रैल को 11:30 बजे 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया गया. परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोरबोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर रहे हैं.
ubse.uk.gov.in पर कर सकते हैं, इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आज मंगलवार यानि 30 अप्रैल को 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट का परिणाम 11:30 बजे जारी किया जाएगा साथ ही परिणाम घोषित होने के बाद टॉपर की लिस्ट भी साथ में जारी की जाएगी.
इस साल फ़रवरी और मार्च में आयोजित परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड टाइम में जारी हुआ है. आपको बता दें कि इस साल स्टूडेंट्स जो फरवरी-मार्च 2024 के दौरान विभिन्न घोषित तारीखों पर आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम आज ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in देख चुके हैं.
ubse.uk.gov.in वेबसाइट पर स्टूडेंट्स को अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे, तो वे इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं.
प्रियांशी रावत ने 10वीं में किया टॉप, उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आउट