UK Board 10th 12th Result 2024: यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं. प्रियांशी रावत ने 10वीं और 12वीं में पीयूष और कंचन जोशी ने बाजी मारी है.
Trending Photos
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की फरवरी-मार्च में आयोजित परीक्षाओं का रिजल् 30 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे घोषित हो गया है. 10वीं में प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. प्रियांशी रावत गंगोलीहाट की रहने वाली हैं. इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है.
इसके साथ ही हाई स्कूल और इंटर की Toppers List भी आ गई. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने परिषद सभागार में 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित किया. 10वीं में प्रियांशी रावत ने टॉप किया है तो 12वीं में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है.
10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 89.14%
इस साल 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 89.14% है.
12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63%
लड़कों के पास होने का फीसदी 78.97% है और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत है. 85.96% रहा.इस साल 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63% रहा है.
बागेश्वर प्रथम स्थान
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है.
हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की बेटी टॉपर
सत्र 2023-24 में हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 89 फीसदी रहा. पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने 100 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया है. उन्हें 500 में से 500 अंक मिले हैं. 10वीं में 89 प्रतिशत पास हुए हैं. इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा है.
12वीं में पीयूष और कंचन ने किया टॅाप
इंटर में पीयूष कोहलिया और कंचन जोशी हल्द्वानी हरगोविन्द सुयाल की छात्रा ने 488/500 अंक हासिल किए हैं. दोनों ने संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. दोनों को 97.60 प्रतिशत अंक मिले हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट
ubse.uk.gov.in
uaresults.nic.in
UK Board 10th Result 2024 में कितने विद्यार्थी
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए इस साल कुल 1,15,606 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 2023 में यूके बोर्ड 10वीं में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 1,32,115 रही थी.
UK Board 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं कक्षा पंजीकरण
अगर उत्तराखंड बोर्ड 12वीं कक्षा की बात करें, तो इस साल पंजीकरण कराने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 1 लाख से भी कम रही है जबकि 2023 में ये संख्या 1 लाख से ज्यादा थी.
ऐसे Download कर सकेंगे मार्कशीट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंस और अपना रोल नंबर डालें. इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. जहां से आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें और संभाल कर रख लें.
ऐसे आसानी से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
UK Board 10th 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आउट, प्रियांशी रावत ने किया टॉप