पुष्कर सिंह धामी को मिला बड़ा सम्मान तो याद आया बचपन, मध्य प्रदेश के इस शहर से उत्तराखंड सीएम का गहरा नाता
CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को मध्य प्रदेश का बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उन्हें आमंत्रित किया है.
Sagar Gaurav Samman CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सागर गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा. सागर गौरव सम्मान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सागर गौरव दिवस पर दिया जाएगा. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना बचपन मध्य प्रदेश के सागर में गुजारा है. इतना ही नहीं शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी उनकी यहीं पर हुई है.
सागर में बीता है धामी का बचपन
सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ में हुआ था. उनके पिता शेर सिंह धामी आर्मी में सूबेदार थे. 1988-1991 में शेर सिंह धामी की पोस्टिंग सागर महार रेजिडेंट सेंटर में थी. इस दौरान पिता के साथ पुष्कर सिंह धामी भी सागर आ गए थे. सागर में धामी की कक्षा 8 से दसवीं तक पढ़ाई सागर में हुई. यहां के डीएनएसबी स्कूल में तीन साल तक पढ़ाई की. इसलिए उन्हें सागर के जन्म प्रतिनिधियों के द्वारा आमंत्रित किया गया है.
दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सागर गए थे धामी
इस सम्मान समारोह में धामी के बचपन के दोस्तों और खास करीबियों को भी बुलाया गया. बता दें कि 23 दिसंबर को सागर गौरव दिवस मनाया गया. पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी 17 अक्टूबर 2022 को सागर भी गए थे. उस समय उन्होंने अपने बचपन के दोस्तों से मुलाकात की थी.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Dehradun News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने की तारीख घोषित, सीएम धामी ने किया ऐलान
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में सस्ती होगी बिजली, निकाय चुनाव के पहले धामी सरकार ने आम आदमी को दिया बड़ा तोहफा