एक-एक होटल-ढाबे और दुकान के मालिक की जांच, यूपी के बाद उत्तराखंड में कांवड़ पर जारी नया फरमान
CM Dhami on Kanwar Yatra 2024 : बीते दिनों यूपी में कांवड़ मार्ग पर अस्थाई दुकानों के बाहर प्रोपराइटर का नाम लिखने का आदेश जारी किया गया था. ऐसे में अब उत्तराखंड भी ऐसे आदेश जारी कर दिए गए हैं.
CM Dhami on Kanwar Yatra 2024 : यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क किनारे लगने वाली अस्थाई दुकानों के मालिकों को असली नेमप्लेट लगाना होगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क किनारे ठेला, होटल और रेस्टारेंट में काम करने वालों को सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया है. बीते दिनों यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर ऐसा ही फरमान जारी किया गया था. इसके बाद सियासत गरमा गई थी.
...तो इसलिए धामी सरकार ने लिया फैसला
माना जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क किनारे लगने वाले अस्थाई ढाबों और होटलों के मालिक गैर हिन्दू होते हैं. इतना ही नहीं इन होटलों पर खाना परोसने वाले भी गैर हिन्दू होते हैं. इसके चलते कई बार कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद की स्थिति आ जाती है. बीते दिनों यूपी में कांवड़ मार्ग पर अस्थाई दुकानों के बाहर प्रोपराइटर का नाम लिखने का आदेश जारी किया गया था. ऐसे में अब उत्तराखंड भी इन अस्थाई दुकानों, होटलों और ढाबों के मालिकों और काम करने वालों का सत्यापन करना जरूरी कर दिया गया है.
हरिद्वार पुलिस ने जारी किया आदेश
बता दें कि हरिद्वार एसएसपी ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया गया है. हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले ढाबों और होटल मालिकों को दुकान और उसमें काम करने वाले का नाम लिखना जरूरी है. साथ ही दुकानदारों का सत्यापन भी कराना होगा. हरिद्वार पुलिस ने यह आदेश कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी दुकानदारों को जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के खिलाफ मुख्तार अब्बास नकवी?, कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों के नेमप्लेट विवाद में बोले बीजेपी नेता
यह भी पढ़ें : यूपी में कांवड़ मार्ग को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, दुकानों पर लगानी होगी 'नेम प्लेट'