Congress Candidate List in Uttarakhand: उत्‍तराखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत पर दांव लगाया है. वहीं, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल को चुनाव में उतारा है. हल्‍द्वानी नगर निगम से ललित जोशी को प्रत्‍याशी बनाया गया है. कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी 6 नगर निगम में प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 नगर पालिका के लिए भी उतारे प्रत्‍याशी
साथ ही 18 नगर पालिका के लिए उम्‍मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. नगर पालिका उत्‍तरकाशी से दिनेश गौड, बागेश्वर से कवि जोशी, खटीमा से उमेश राठौर, बाजपुर से गुरजीत सिंह गित्ते, सितारगंज से राजेश कुमार, जसपुर आविद हुसैन नूरी, दुगड्डा से पूजा देवी, टिहरी से कुलदीप पंवार, कीर्तिनगर से रामलाल नौटियाल, ढालवाला से उर्मिला राणा, जोशीमठ से देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर से प्रमोद बिष्ट, कर्णप्रयाग से रामदयाल, गौचर से संदीप नेगी, थराली से सुनीता रावत, चिन्यालीसौड़ से दर्शन लाल, बड़कोट से विजयपाल सिंह रावत, नैनीताल से सरस्वती खेतवाल, भवाली से पंकज कुमार आर्य, रुद्रप्रयाग से दीपक भंडारी को चुनाव मैदान में उतारा है. 


नगर पंचायतों के लिए इन प्रत्‍याशियों पर दांव 
इसके अलावा नगर पंचायत नानकमत्ता से मनोज कुमार, शक्तिफार्म से राखी विश्वास, गुलरभोज से किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी से मोहम्मद रफी, बेरीनाग से हेमा पंत, मुनस्यारी से मनोहर टोलिया, स्वर्गआश्रम से जोंक बिन्दिया अग्रवाल, गरुड से भावना वर्मा, कपकोट से धना बिष्ट, सतपुली से जितेन्द्र चौहान, थलीसैंण से वीरा देवी, घनसाली से शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला से ममता पंवार, पीपलकोटी से जयंती राणा, पोखरी से समुन्दरा देवी, घाट मीना रौतेला, देवप्रयाग पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरोला बिहारी लाल शाह, नौगाव विपिन कुमार, भीमताल सीमा टम्टा, कालाढूंगी भावना सती, तिलवाड़ा सीमा देवी, गुप्तकाशी से बीना देवी, अगस्त्यमुनि से राजेंद्र गोस्वामी, उखीमठ से रीता पुष्पवाण को प्रत्‍याशी बनाया गया है. 


बीजेपी ने भी जारी किए 6 और उम्‍मीदवारों के नाम 
बीजेपी ने 6 नगर निगम के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. नगर निगम हरिद्वार से किरन जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को प्रत्‍याशी बनाया गया है. 


 



यह भी पढ़ें : बीजेपी ने 6 नगर निगम की प्रत्याशियों की जारी की सूची, हरिद्वार से श्रीमति किरन जैसल, अल्मोड़ा और श्री अजय वर्मा


यह भी पढ़ें :  बीजेपी की पहली लिस्‍ट आई, उत्‍तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान