छात्रों की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand639196

छात्रों की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर

हेल्प लाइन नंबर 180018053 और 18001805312 सुबह 8 से रात 8 बजे तक काम करेगा.

 

छात्रों की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर

मो गुफरान/प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इन नंबर्स पर कॉल करके हाई स्कूल और इंटरमीडियट के छात्र अपनी समस्याओं का हल जान सकते हैं. हेल्प लाइन नंबर 180018053 और 18001805312 सुबह 8 से रात 8 बजे तक काम करेगा.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां विषय विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी. जो परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधित जो भी सवाल होंगे उनका जवाब देगी.

इसके अलावा सभी विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों का एक पैनल भी बनाया गया है जो छात्रों के सवालों के अलावा परीक्षा से संबंधित दूसरी जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे. इस हेल्पलाइन पर इतिहास, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित, हिन्दी, नागरिक शास्त्र, संस्कृत, रसायन विज्ञान व भूगोल के विषय विषेशज्ञ मौजूद रहेंगे.

आज लखनऊ से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ किया. लखनऊ मुख्यालय पर डिप्टी सीएम के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने वीडियो कॉल से प्रयागराज मुख्यालय कंट्रोल रूम में तैनात विषय विशेषज्ञों से बातचीत भी की.

 

Trending news