यूपी के सरकारी प्राइमरी (Government Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior Schools) में पढ़ने आने वाली कुल 9108 दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके लिए 182 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं. दो हजार रुपये (Two thousand per month) हर महीने के हिसाब से दिए जाएंगे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के सरकारी प्राइमरी (Government Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior Schools) में पढ़ने आने वाली कुल 9108 दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके लिए 182 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं. स्टाइपेंड के लिए 40 पर्सेंट तक छात्राएं आवेदन कर सकती है. दिव्यांग स्टूडेंट को वार्षिक स्टाइपेंड (Stipend) के अनुसार दो हजार रुपये (Two thousand per month) हर महीने के हिसाब से दिए जाएंगे. ये स्टाइपेंड 10 महीने के लिए मान्य होगा.
अगले तीन महीने में ग्रेटर नोएडा में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, योगी सरकार कर रही ऐसा काम
शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए स्टाइपेंड
बता दें कि क्लास एक से क्लास 8 तक पढ़ने वाली छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए ये छात्रवृत्ति दी जाती है. स्टाइपेंड के लिए आवेदन करने वाली स्टूडेंट के लिए मेडिकल बोर्ड या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट ही मान्य होगा. समर्थ एप (Samartha APP) पर ऐसी छात्राओं को पूरा विवरण भरना जरूरी होगा. इसके लिए छात्राओं (Students) को आवेदन करना होगा.
इंदौर और अंबिकापुर मॉडल को अपनाएगी नोएडा अथॉरिटी, प्राधिकरण की CEO ने शुरू की खास मुहिम
अनुमोदित छात्राओं की लिस्ट खंड शिक्षा अधिकार को कराई जाएगी उपलब्ध
प्रधानाध्यापक योग्य छात्राओं की लिस्ट विद्यालय प्रबंध समिति के सामने रखेंगे. यहां से अनुमोदित छात्राओं की लिस्ट खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएगा. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी इसे जिला कमेटी के सामने रखेंगे. जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट होंगे. 22 फरवरी तक इसकी लिस्ट का अनुमोदन करके समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय भेजा जाएगा.
लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर पुलिस को CM योगी ने दी बड़ी पावर
WATCH LIVE TV