प्रयागराज: भाजपा विधायक के घर के पास हुआ डबल मर्डर, मासूम के साथ मां की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand765464

प्रयागराज: भाजपा विधायक के घर के पास हुआ डबल मर्डर, मासूम के साथ मां की हत्या

सिराथू विधायक शीतला प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ सिराथू सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. 

सांकेतिक तस्वीर.

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: कौशांबी में बेखौफ हो चुके बदमाशों का हौसला इतना बुलन्द है कि वो यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर और बीजेपी विधायक के आवास के पास मां और उसकी 6 साल की मासूम बेटी की सरेआम हत्या कर बड़े ही आराम से निकल जाते हैं. सरे शाम हुए डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत है. मां-बेटी की निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. इस दोहरे हत्याकांड से लोगों में आक्रोश है. 

राज्यसभा इलेक्शन 2020: 1990 के बाद से कोई नहीं आया बहुमत में, मगर इस बार बदल सकता है समीकरण 

महिला की गला रेत कर तो बच्ची की तकिया से दबाकर हत्या
महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहवा गांव के रहने वाले अजय साहू ने लगभग 9 साल पहले मूरतगंज की रहने वाली 26 वर्षीय सरिता से लव मैरिज की थी. उसके बाद से ही अजय पत्नी के साथ सिराथू नगर पालिका के पास सिराथू से भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल के आवास के बगल में रह कर डीजे बजाने का काम करते हैं. अजय की एक 6 साल की बेटी भी थी. मंगलवार को अजय किसी काम से प्रयागराज गया हुआ था. प्रयागराज से वो जब देर शाम को घर लौटा तो अंदर का नज़ारा देख कर सन्न रहा गया. पत्नी सरिता की लाश खून से लथपथ बेड के नीचे पड़ी थी, जबकि मासूम बेटी की लाश बेड पर पड़ी थी. पत्नी की गला रेत कर तो बेटी की तकिया से दबा कर हत्या की गई थी. 

सिराथू विधायक शीतला प्रसाद भी पहुंचे मौके पर
पत्नी और बेटी की लाश देख कर अजय चीखता-चिल्लाता घर से बाहर निकला तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. सिराथू विधायक शीतला प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ सिराथू सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसपी ने घटनास्थल की तफ्तीश कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. वहीं, सैनी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि फोर्स एंट्री नहीं है. ऐसा लगता है कि कोई जानने वाला ही था. अंदर घुसने में किसी प्रकार का कोई अवरोध नही हुआ है. मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news