कुमार विश्वास ने बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर ट्वीट किया है.
Trending Photos
लखनऊ: कवि कुमार विश्वास ने बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर मचे सियासी बवाल पर तंज कसा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है कि बीजेपी के साथ JDU और LJP दोनों का गठबंधन है. लिहाजा बीजेपी के साथ JDU और LJP दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन LJP, JDU के ख़िलाफ़ लड़ेगी. इतना ही नहीं अगर परिणाम पॉजिटिव आया तो LJP चुनाव के बाद BJP और JDU या किसी के भी साथ सरकार बनाएगी. चुनाव का ये गणित कुछ समझ में नहीं आया.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता 'मुलायम सिंह यादव' का निधन
कुमार विश्वास ने आगे भी लिखा 'भई ! राजनीति के मामलों में, मैं तो निरा अल्पबुद्धि हूं और भाई लोगों ने मेरी मूर्खता को सिद्ध भी कर दिया है, पर आप गुणी-ज्ञानी मित्रों को अगर कुछ समझ आ रहा हो तो मेरा भी मार्गदर्शन करें ताकि लोकतंत्र के एक नागरिक के नाते, मैं भी बिहार विधानसभा चुनाव के विषय में कुछ तो समझ सकूं.'
भई ! राजनीति के मामलों में, मैं तो निरा अल्पबुद्धि हूँ और भाई लोगों ने मेरी मूर्खता को सिद्ध भी कर दिया है, पर आप गुणी-ज्ञानी मित्रों को अगर कुछ समझ आ रहा हो तो मेरा भी मार्गदर्शन करें ताकि लोकतंत्र के एक नागरिक के नाते,मैं भी बिहार विधानसभा चुनाव के विषय में कुछ तो समझ सकूँ https://t.co/Ou1aQW3VFu pic.twitter.com/tERilfl5vH
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 5, 2020
WATCH LIVE TV