आगरा में कोरोना के 8 मरीज, 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाले दफ्तर में दो शिफ्ट चलाने के निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand655815

आगरा में कोरोना के 8 मरीज, 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाले दफ्तर में दो शिफ्ट चलाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने शहर के पार्कों में टहलते समय साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की भी हिदायत दी है.

आगरा में कोरोना के 8 मरीज, 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाले दफ्तर में दो शिफ्ट चलाने के निर्देश

आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए आगरा में जिला प्रशासन ने दफ्तरों में शिफ्ट के तहत काम करने के निर्देश दिए हैं. आगरा जिलाधिकारी पीएन सिंह निर्देश दिए हैं कि 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाले संस्थान में दो पालियों में काम किया जाए. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 1:30 बजे तक रहे, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम साढ़े 6 बजे तक चले. बता दें कि अब तक आगरा में 8 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

जिलाधिकारी ने शहर के पार्कों में टहलते समय साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की भी हिदायत दी है. साथ ही किसी भी बैंच या स्लिप पर बैठने के बाद हाथों को साफ करने की सलाह दी है. अपार्टमेंट में बीमार या फिर संदिग्ध मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई चिंता, पूरे जिले में धारा 144 लागू

बता दें कि यूपी में अब तक कोरोना के कुल 17 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से सबसे ज्यादा आगरा के 8 लोगों है. जबकि लखनऊ के 3, नोएडा के 4, गाजियाबाद के 2 लोग शामिल हैं. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के 3 मरीज रिकवर भी हुए हैं.

लाइव टीवी देखें: 

Trending news