Basti News: बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब मामला सामने आया है, एक मजदूर जिसके घर में सिर्फ एक फंखा और एक बल्ब जिसका बिल 58 लाख रुपए आया है. अब मजदूर परेशान होकर बिजली विभाग के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है. वहीं बिजली विभाग ने अधिक बिल बकाया होने के कारण 6 माह पूर्व घर का कनेक्शन भी काट दिया था. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी उसकी एक नहीं सुन रहे है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पूरा मामला पूरा मामला दुबौलिया ब्लॉक के चकमा गांव का है. जहां के अन्तोदय कार्ड धारक दीनानाथ का बिजली का बिल करीब 58 लाख रुपए आया है. दीनानाथ का बिजली का कनेक्शन वर्ष 2017 में दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर लगे कैंप में सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ था, एक वर्ष तक बिजली का बिल जमा किया, लेकिन अचानक बिल अधिक आने लगा, जिस के कारण बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है, दिसम्बर माह में पीड़ित का बिल 5840551 रूपये आया है


मजदूर का पूरा परिवार रात के समय अंधेरे में रहने को मजबूर है, दीनानाथ दिहाड़ी मजदूरी कर के परिवार चलाता है. घर मे एक कमरा व एक बरामदा है, जिसमे सिर्फ एक पंखा, और तीन बल्ब लगे हैं, ऐसे में इतना बिल कैसे‌ आ रहा है, समझ में नहीं आ रहा है. विद्युत विभाग में एक्सईएन अंकुर अवस्थी ने बताया की जांच करा कर प्राथमिकता पर सही बिल उपलब्ध कराई जाएगी, संबंधित अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया है.


यह भी पढ़े- साध्‍वी प्राची का मुस्लिम लड़कियों को सलाह, सनातन धर्म में तलाक-हलाला नहीं, डर लगे तो हिंदुओं से कर लें शादी