राजधानी दिल्ली की हवाओं के कारण बदलेगा लखनऊ के मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत
Advertisement

राजधानी दिल्ली की हवाओं के कारण बदलेगा लखनऊ के मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है. इसके साथ कुछ क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती हैं या फिर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बुधवार को धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है. इसके साथ कुछ क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती हैं या फिर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार अभी बहुत कम हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के पास सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी राजस्थान-पश्चिमी मध्यप्रदेश के आसपास चक्रवाती दबाव बना हुआ है जिसके चलते मौसम का मिजाज बदला है.

गौरलब है कि गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लू के थपेड़ों ने लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल कर दिया है.

Trending news