UP Board: इस दिन से बटना शुरू होगी 10वीं, 12 वीं की मार्कशीट, बोर्ड ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2223668

UP Board: इस दिन से बटना शुरू होगी 10वीं, 12 वीं की मार्कशीट, बोर्ड ने दी जानकारी

UP Board Marksheet: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए गए है. बोर्ड द्वारा अब छात्रों की मार्कशीट(अंकपत्रक) स्कूलों में भेजनें की तैयारी कर रहा है. आइए जानते है कि कब तक मिलेगी मार्कशीट

up board marksheet

UP Board Marksheet: बीते शनिवार 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें 10वीं कक्षा में 89.55 प्रतिशत पास हुए हैं. वहीं, 12वीं कक्षा 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. अब छात्रों को अपनी मार्कशीट यानी अंक पत्रक मिलने का इंतजार है. अंक पत्र वितरण को लेकर बोर्ड की तैयारियां अंतिम दौर में है. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो मई के पहले सप्ताह में स्कूलों को रिजल्ट भेज दिया जाएगा. 

बता दें कि इस साल 10 वीं में  600 में से 591 (98.5 प्रतिशत) अंकों के साथ प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था. प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के विद्यार्थी हैं. हाईस्कूल में दूसरे नंबर पर 98.33 प्रतिशत अंक पाकर दीपिका सोनकर रही है. वहिं टॉप 3 में तीन नंबर पर चार छात्रों ने अपना स्थान बनाया है. दसवीं में पास होने वाले छात्रों में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40% और लड़कों का पास प्रतिशत 86.05% रहा है.

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 489 (97.8 फीसदी) अंकों के साथ शुभम वर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है. शुभम भी सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के विद्यार्थी हैं. इंटर में पंजीकृत 25,78,007 छात्र-छात्राओं में से 24,52,830 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 20,26,067 (10,43,289 बालक और 9,82,778 बालिका) सफल हैं.

यह भी पढ़े-  Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024: उत्तरकाशी के राहुल ने 10वीं में, 12वीं में पौड़ी-गढ़वाल के आयुष ममगाई अव्वल

Trending news