शिक्षकों को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा और निर्धारित समय के आधे घंटे बाद तक रुकना होगा
Trending Photos
लखनऊ: आज से परिषदीय प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का समय बदल गया है. अब स्कूल सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुलेंगे. कोरोना के चलते सरकार ने अभी बच्चों के लिए स्कूलों को बंद करके रखा है. लेकिन शिक्षकों (Teachers) को अभी स्कूल जाना होगा.
बदला गया स्कूलों का समय
इस गाइडलाइन से पहले स्कूल का समय सुबह नौ बजे से 3 बजे का था जो अब 8 बजे से 2 बजे कर दिया गया है. शिक्षकों को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा और निर्धारित समय के आधे घंटे बाद तक रुकना होगा.
मेधावी छात्राओं के सामने नहीं होगी पैसे की तंगी, उमंग एक पहल...से मिलेगी सपनों को उड़ान
8वीं तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद
शहर के निजी स्कूलों में पांच अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र ऑनलाइन मोड में शुरू हो गया है. 8वीं तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश के बाद स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का फैसला लिया है. ज्यादातर स्कूलों में 5 अप्रैल से प्री-प्राइमरी से इंटर तक की ऑनलाइन क्लास (Online Classes) शुरू होंगी.
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए योगी सरकार देगी हाई स्पीड इंटरनेट, 45 हजार ग्राम सभाओं को फायदा
WATCH LIVE TV