यूपी में ग्रामीण इलाकों के लोग एक क्लिक पर अपने गांव में हुए विकास की जानकारी हासिल कर सकेंगे. गांव में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांव में रहने वाले हर व्यक्ति को इंटरनेट से जोड़ने की तैयारी में है. सरकार 45 हजार ग्राम सभाओं को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने जा रही है, जिससे गांव के लोग एक क्लिक पर अपने गांव में हुए विकास की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इससे जहां विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी. वहीं गांव में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी. जिससे छात्रों की पढ़ाई की राह भी आसान हो जाएगी.
छात्रों के लिए पढ़ाई करना होगा आसान
सरकार ने गांवों में पंचायत भवनों को डिजिटल करने की तैयारी शुरू कर दी है. योगी सरकार नेशनल ब्राडबैंड मिशन योजना के तहत ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों को बड़ी राहत देने की तैयारी में हैं. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई की राह आसान हो जाएगी. छात्रों को इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. छात्र उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ उठा सकेंगे और पढ़ाई के लिए कंटेंट को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी सरकार ने सुलझाया 2 से 4 साल से लंबित भर्तियों में आरक्षण का पेंच, हजारों आवेदकों को राहत
गांव में रहते हैं 70 फीसदी लोग
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की आबादी में 70 फीसदी लोग गांव में रहते हैं. प्रदेश में 2498 पंचायत भवन है, जबकि 206 बहुउददेशीय पंचायत भवन है. योगी सरकार इन सभी पंचायत भवनों को डिजिटल करने का काम शुरू कर चुकी है. पंचायत भवन के डिजिटल होने के बाद गांव के लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुंचाई जा सकेगी.
12% की ब्याज दर से बचना है तो आज ही जमा करें House Tax, घर बैठे ऐसे करें पेमेंट
एक Click में मिलेगी हर जानकारी
डिजिटल गांव यानी ऐसा गांव जहां ग्रामीणों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी. गांव में कितनी सड़कों को निर्माण हुआ, कितने हैंडपंप लगे हुए हैं, गांव में शौचालयों की स्थिति क्या है. सरकार किसानों के लिए कौन सी योजना ला रही है. इसकी जानकारी ग्रामीणों को अब Computer के एक क्लिक पर मिल जाएगी.
गांव में मिलेंगी ये सुविधाएं
गांव की दुकानों पर भी डेबिट कार्ड चलेगें. गांव में ATM, इंटरनेट की सुविधा, गांव के दुकानों पर डेबिट कार्ड और डिजिटल वॉलेट से भुगतान करने की सुविधा, डिजिटल गांव स्कीम के तहत सरकार ऐसे गांवों में मिनी बैंक, मिनी एटीएम, होटल बुकिंग और मोबाइल और DTH रिचार्ज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. किसानों को मौसम की तत्काल जानकारी भी मिलेगी. इससे किसान अपनी फसलों को बचाने का प्रयास पहले ही शुरू कर सकेंगे.
बहू से मिलने आया था प्रेमी, घरवालों ने अर्धनग्न कर खंभे से बांधकर जमकर धुना
WATCH LIVE TV