पवन सेंगर/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने और कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव भेजा है. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोले जाने पर अंतिम फैसला सीएम योगी करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के टीचरों को भरना होगा कैरेक्टर रोल, रिपोर्ट के आधार पर होगा इंक्रीमेंट और प्रमोश


सीएम योगी को भेजा प्रस्ताव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी की मंजूरी के लिए भेज दिया है. अपर मुख्य सचिव बेसिक रेणुका कुमार और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के अनुमोदन के बाद सीएम योगी की अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया है, वहीं, कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव है. अभी इस बारे में अंतिम निर्णय सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. बता दें कि राज्य के सभी स्कूलों में 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं. 


सीएम योगी ने दिए निर्देश
यूपी की योगी सरकार स्कूलों को पुराने ढर्रे पर लाने के लिए स्टूडेंट की ऑफलाइन शिक्षा (Offline Education) की तैयारी में जुट गई है. बीते मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर सीएम योगी ने कोविड अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा में 10 दिन में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सीएम ने मंगलवार को इन कक्षाओं के संचालन के लिए अधिकारियों को आंकलन करने की जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री का रुख देखकर माना जा रहा है कि 12 या 15 फरवरी से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खुल जाएंगे. 


नवंबर से शुरू हुईं थी क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण 15 मार्च 2020 से प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है. कक्षा 9 से 12 तक का संचालन नवंबर 2020 से शुरू हो गया था.


School Reopen in UP: स्कूलों में जल्द शुरू होगी कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने जारी किए ये निर्देश


WATCH LIVE TV