Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के सजीव प्रसारण का लिंक आए तो अलर्ट, live streaming में बड़ी साजिश की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2070726

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के सजीव प्रसारण का लिंक आए तो अलर्ट, live streaming में बड़ी साजिश की चेतावनी

Ayodhya Ram Mandir: गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर आपके मोबाइल पर राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के Live streaming लिंक आ रहे हैं तो सावधान रहें. साइबर क्रिमिनल्स आपके खाते को खाली कर सकता है. 

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: रामलला कि प्राण प्रितिष्ठा में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. अयोध्या में रामभक्तों का उत्साह चरम पर है. लोग अपने राम लला को नवनिर्मित भवन में विराजते हुए देखने के लिए के लिए उत्साहित है.  ऐसे में जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और घर बैठ कर अपने फोन,टीवी में अयोध्या में होने वाले भव्य और दिव्य कार्यक्रम को देखना चाहते हैं. इसी बीच साइबर क्राइम की भी खबरें भी सामने आ रही है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर आपके मोबाइल पर राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के Live streaming लिंक आ रहे हैं तो सावधान रहें. साइबर क्रिमिनल्स आपके खाते को खाली कर सकता है. ऐसे किसी भी लिंक को न खोलें. गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.  

live streaming लिंक से फ्रॉड
सूत्रों की मानें तो MHA के साइबर विंग के अयोध्या में बने कंट्रोल रूम को कई ऐसे फेक लिंक की जानकारी पता चली है जहां साइबर क्रिमिनल व्हाट्सएप पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के live streaming लिंक भेज रहे हैं. जैसे ही,राम भक्त ये लिंक खोल रहे हैं तो उनके मोबाइल से या तो डेटा साफ हो जा रहा है या फिर बैंक एकाउंट ही खाली हो जा रहा है.  

1930 पर करें कॉल
अगर किसी के पास ऐसे लिंक आते है या कोई फ्रॉड होता है तो वो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे और अपना मामला दर्ज कराएं. 

और पढ़ें- Ram Mandir Rangoli: प्रभु श्रीराम के आगमन पर बनाइए घर में सुंदर रंगोली, भगवान के स्वागत में लग जाएगा चार चांद 

Trending news