UP की फिल्म सिटी के लिए बॉलीवुड में उत्साह, प्रकाश झा ने की CM योगी से मुलाकात
Advertisement

UP की फिल्म सिटी के लिए बॉलीवुड में उत्साह, प्रकाश झा ने की CM योगी से मुलाकात

इसके साथ ही प्रकाश झा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मुझे पूरी संभावनाएं दिखती हैं यह सफल ही नहीं होगा, बल्कि यह बहुत आगे तक जाएगा. उत्तर प्रदेश में मैं बहुत ही उज्ज्वल भविष्य देख रहा हूं." 

प्रकाश झा की सीएम योगी से मुलाकात (फोटो साभार: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में दुनिया की सबसे आलीशान फिल्म सिटी बनाने का फैसला किया है. सीएम योगी के इस फैसले की प्रदेश ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और बाकी रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी तारीफ मिल रही है. रविवार (6 दिसंबर) को मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर प्रकाश झा सीएम योगी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक प्रकाश झा यूपी की फिल्म सिटी से काफी प्रभावित हैं और इसी मामले में उन्होंने सीएम से चर्चा की. 

ये भी पढ़ें: प्रयागराज के इस अस्पताल पर लगा किडनी चोरी का गंभीर आरोप, जांच जारी

प्रकाश झा ने जताई खुशी 
फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने खुशी जताते हुए कहा, "बहुत ही सौभाग्य रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का. सीएम से अच्छी  मुलाक़ात हुई. उनके विचार दूरदर्शी हैं और प्रदेश में फिल्मों और एंटरटेनमेंट के प्रति जो वातावरण बन रहा है वह बहुत ही उत्साहवर्धक है." प्रकाश झा ने आगे कहा कि वह प्रदेश में तीन साल से काम कर रहे हैं और उन्हें लगातार प्रशासन और जनता से सहयोग मिलता रहा है. अब अच्छी फिल्म सिटी बनाने में भी उनका सहयोग रहेगा. 

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन ने रोकी रफ्तार, खतरे में उत्तर भारत का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट हब

फिल्म सिटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना 
इसके साथ ही प्रकाश झा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मुझे पूरी संभावनाएं दिखती हैं यह सफल ही नहीं होगा, बल्कि यह बहुत आगे तक जाएगा. उत्तर प्रदेश में मैं बहुत ही उज्ज्वल भविष्य देख रहा हूं." 

WATCH LIVE TV

Trending news