अब पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कोरोना प्रबंधन पर योगी सरकार को सराहा, कहा- UP से सीखे उद्धव सरकार
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राम नाईक (Ram Naik) ने कोरोना के दमदार प्रबंधन (Corona Management in UP) के लिए योगी सरकार की तारीफ की है.
पवन सेंगर/लखनऊ: कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हर संभव प्रयास कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर खत्म होने की ओर है. कोरोना को मात देने मे योगी सरकार के मॉडल (Yogi Model) की चारों ओर चर्चा है. यही वजह है कि अब उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राम नाईक (Ram Naik) ने कोरोना के दमदार प्रबंधन (Corona Management in UP) के लिए योगी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए सीएम योगी और प्रदेश की जनता का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार (Uddhav Government) को यूपी का अनुकरण कर महाराष्ट्र को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सुसाइड करने के इरादे से नहर में कूदी गर्भवती महिला, जांबाज पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर बचाया
दोनों राज्यों की तुलना कर सामने रखी सच्चाई
राम नाईक ने 19 जुलाई को भारत सरकार द्वारा मिले आंकड़ों के आधार पर दोनों राज्यों में कोरोना प्रबंधन की तुलना की है. पूर्व राज्यपाल के मुताबिक 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या 102.87,37,436 है. महाराष्ट्र की जनसंख्या 9,70,00,000 (9.43 प्रतिशत) है. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 16,60,00,000 (16.14 प्रतिशत) है. यानी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या महाराष्ट्र के मुकाबले 6,90,00,000 (6.71 प्रतिशत) अधिक है. देश में कोरोना का संक्रमण 3,11,74,322 नागरिकों को हुआ. महाराष्ट्र में यह संख्या 62.20.207 (1995 प्रतिशत) है, जबकि उत्तर प्रदेश में 17,07,884 (5.48 प्रतिशत)है. महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुकाबले संक्रमितों की संख्या 45, 12,313 (14.47%) अधिक है.
ये भी पढ़ें- रिश्तों का कत्ल: दो बच्चों की मां ने पति को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र में यूपी से ज्यादा एक्टिव केस
वहीं, देश में सक्रिय संक्रमण की संख्या 4.06,130 है. महाराष्ट्र में यह संख्या 99,709 (24.55 प्रतिशत) है जबकि यूपी में कुल 1,188 (0.29 प्रतिशत) सक्रिय केस हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुकाबले एक्टिव केस की संख्या 98,521 (24.25%) ज्यादा है. देश में कोरोना से मौतों की संख्या 4,14,482 है. महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 1,27,097 (30.66 %) है जबकि उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 22.728 (5.48 %)है. इस मामले में भी महाराष्ट्र की संख्या उत्तर प्रदेश से 1,04,369 (25.18 %)अधिक है.
ये भी पढ़ें- अपराधी के घर रिश्ता लेकर पहुंची पुलिस, सुंदर लड़की और 10 लाख दहेज का बिछाया जाल, फिर भेज दिया 'ससुराल'
टीकाकरण में भी यूपी से है पीछे महाराष्ट्र
देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 41,18,46,401 है. महाराष्ट्र टीकाकरण का आंकड़ा 3,99,12,080 (9.69 %)है, तो उत्तर प्रदेश में 4,10,51,734 (9.97 %)है. टीकाकरण के मामले में भी महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से 11,39,654 (0.28%) पीछे है. यूपी के 75 जिलों में से 7 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. 41 में संक्रमण को कोई भी नया केस नहीं आया है. वहीं, 34 जनपदों में संक्रमण की संख्या 10 से कम है. जबकि महाराष्ट सरकार के पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है.
राम नाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनते हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जनता से नहीं मिलते हैं. यूपी सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की योजना पर काम कर रही है जबकि महाराष्ट्र में इस तरह की कोई योजना नहीं है.
ये भी देखें- 'बचपन का प्यार' गाने ने रातों-रात बनाया स्टार! यहां देखें गाना गाते हुए बच्चे का असली Video
पहले भी हो चुकी सराहना
योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारों ओर है. कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को WHO, नीति अयोग, बॉम्बे हाईकोर्ट और देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने भी सराहा है. इतना ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सांसद (Australia MP) क्रेग केली (Craig Kelly) ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारिफ की. क्रैग केली को सीएम योगी का काम इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने पूछा था कि क्या हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उधार मिल सकते हैं? जिससे वो हमें आइवरमेक्टिन की कमी की समस्या से निकाल सकें.
ये भी देखें- Viral Video: बीच नदी में फंसी कार, लोगों ने भागकर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल