समय ना गंवाते हुए पुलिसकर्मी नहर में कूद गए और महिला को तुरंत बाहर निकाल लिया.
Trending Photos
पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर में पुलिसकर्मियों की तत्परता से एक महिला की जान बच गई. यहां एक महिला नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी. तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना दादरी पुलिस व पीआरवी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूदकर उसकी जान बचाई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत कंट्रोल रूम के माध्यम से पीआरवी 1869 पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक सूचना मिली. बताया गया कि एक गर्भवती महिला, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. वह कोर्ट के पुल के पास बड़ी नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई.
थाना दादरी पुलिस और पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. समय ना गंवाते हुए पुलिसकर्मी नहर में कूद गए और महिला को तुरंत बाहर निकाल लिया. इसके बाद पुलिस ने महिला को सीएचसी दादरी भेज दिया.
ये भी पढ़ें- चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर युवक ने की BMW कार चढ़ाने की कोशिश, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रशंसा पत्र
जानकारी के मुताबिक महिला दादरी की रहने वाली है. पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नोएडा के एडिशनल कमिश्नर ने गर्भवती महिला की जान बचाने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को इस कार्य के लिए प्रशंसा पत्र दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- युवती ने जहर खाते हुए बनाया वीडियो, कहा-'कोई चैन से जीने नहीं देता', जांबाज दारोगा ने बचाई जान
WATCH LIVE TV