केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का पूर्व राजनीतिक सलाहकार गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद से था फरार
इससे पहले ही पिछले साल थाना सिहानी गेट पुलिस ने चंदा के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में एसपी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में शंभू प्रसाद सिंह को जमानत मिलने के बाद थाना कविनगर पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.
गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल (रिटा.) वीके सिंह के पूर्व राजनीति सलाहकार डॉ. एसपी सिंह (शंभू प्रसाद सिंह) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले ही पिछले साल थाना सिहानी गेट पुलिस ने चंदा के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में एसपी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में शंभू प्रसाद सिंह को जमानत मिलने के बाद थाना कविनगर पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. गाजियाबाद एसपी सिटी प्रथम अभिषेक वर्मा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज होने के बाद से आरोपित एसपी सिंह फरार चल रहा था.
हाथरस तो बहाना था खेल 'कुछ बड़ा कराना था', 10 पॉइंट्स में पढ़ें कप्पन पर UP सरकार का खुलासा
शनिवार सुबह कविनगर क्षेत्र से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा. शंभू प्रसाद सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और फर्जीवाड़े की धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि एसपी सिंह ने पूर्व में भाजपा के 3 कार्यकर्ताओं से उनकी गाड़ी मंत्रालय में लगवाने का वादा किया. बाद में तीनों ने अपनी गाड़ह हड़पने के मामले में एसपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. एसपी सिंह पर प्रतिनिधि पद से हटाए जाने के बाद भी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के लेटरहेड का दुरुपयोग कर क्षेत्रवासियों से अवैध वसूली का आरोप है.
गोपाष्टमी पर जानिए 'गोभक्त योगी' की फायदेमंद स्कीम, गायों की सेवा की तो मिलेगा 'डबल फायदा'
इतना ही नहीं उस पर भाजपा नेता से औद्योगिक संस्था में पद दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये लेने का भी आरोप है. मार्च-2019 में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के पर्सनल सेक्रेटरी ने एसपी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी सिंह की बेटी आरुषि के खिलाफ भी मुकदमे से बचाने के लिए फुफेरे भाई पल्लव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने आरुषि को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
WATCH LIVE TV