लंबी बीमारी के बाद उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand548389

लंबी बीमारी के बाद उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन

उत्तराखंड में राज्यपाल रहते हुए हिम ज्योति स्कूल की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले सुदर्शन अग्रवाल का जन्म 19 जनवरी, 1931 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था.

सुदर्शन अग्रवाल जनवरी 2003 से लेकर 22 अक्टूबर 2007 तक उत्तराखंड के राज्यपाल थे.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. सुदर्शन 88 वर्ष के थे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी मिली. 

सुदर्शन अग्रवाल जनवरी 2003 से लेकर 22 अक्टूबर 2007 तक उत्तराखंड के राज्यपाल थे. 25 अक्टूबर, 2007 को उन्होंने सिक्किम के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की थी. इससे पहले वह उत्तरप्रदेश में भी तीन जुलाई, 2004 से सात जुलाई 2004 तक उत्तरप्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे.

इससे पहले वह राज्यसभा के महासचिव भी रहे. उत्तराखंड में राज्यपाल रहते हुए हिम ज्योति स्कूल की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले सुदर्शन अग्रवाल का जन्म 19 जनवरी, 1931 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था.

राजभवन के एक बयान में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौर्य ने कहा कि अग्रवाल एक कुशल प्रशासक और महान सामाजिक कार्यकर्ता थे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय अग्रवाल की राज्यपाल के रूप में उत्तराखंड को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनकी समाजसेवा में बड़ी रुचि थी. 

Trending news