सोनभद्र में एक ही परिवार में मिले Coronavirus के चार संदिग्ध
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand654300

सोनभद्र में एक ही परिवार में मिले Coronavirus के चार संदिग्ध

रेणुसागर पावर प्लांट में बतौर कर्मचारी रविशंकर शर्मा (50) अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ बीते दिनों घूमने के लिए नेपाल गए थे. रविशंकर के अलावा उनकी पत्नी, पुत्र व बहू 2 मार्च को नेपाल से रेणुसागर पहुंचे थे. वहां से लौटने के बाद सभी को खांसी, जुकाम की शिकायत बढ़ने लगी.

 सोनभद्र में एक ही परिवार में मिले  Coronavirus के चार संदिग्ध

सोनभद्र: सोनभद्र  जिले में रविवार को संदिग्ध कोरोना वायरस से पीड़ित एक ही परिवार के चार लोगों के मिलने से सनसनी फैल गई. इस बात की जानकारी खुद घर के मुखिया ने स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर पर काल करके अपनी व परिवार के सदस्यों की स्थिति बताई. सीएमओ के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने चारों लोगों के सैंपल इकट्ठा कर उसे जांच के लिए बीएचयू भेज दिया है. उन्हें रेणुसागर अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. 

सीएमओ ने बताया रेणुसागर पावर प्लांट में बतौर कर्मचारी रविशंकर शर्मा (50) अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ बीते दिनों घूमने के लिए नेपाल गए थे. रविशंकर के अलावा उनकी पत्नी, पुत्र व बहू 2 मार्च को नेपाल से रेणुसागर पहुंचे थे. वहां से लौटने के बाद सभी को खांसी, जुकाम की शिकायत बढ़ने लगी. रविशंकर की सांस भी फूलने लगी. उन्होंने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर पर फोन कर बिगड़े स्वास्थ्य के बारे में बताया.

इतना जानने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई. मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शशिकांत उपाध्याय एक स्वास्थ्य टीम लेकर रेणुसागर पहुंचे. चारों रोगियों को रेणुसागर स्थित अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बाद प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया. सैंपल को रिजर्व करने के बाद उसे बीएचयू जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने पर  ही इसकी  पुष्टि हो पायेगी.

हालांकि इन चारों व्यक्तियों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि अभी प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है लेकिन विदेश यात्रा और बढ़ती परेशानी को देखते हुए इन चारों मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.  जांच के लिए सैंपल वाराणसी बीएचयू में भेजा गया है हालांकि 14 दिनों तक इनको आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकता के अनुसार आगे की के इलाज की व्यवस्था की जाएगी.

Trending news