Trending Photos
नवीन पांडेय/वाराणसी: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसका असर ना सिर्फ वायू प्रदूषण पर पड़ रहा है. बल्कि गंगा भी निर्मल हो रही है. वाराणसी में गंगा की बहती निर्मल धारा अब स्वच्छ देखने को मिल रही है.
लॉकडाउन की वजह से 24 मार्च से ही देश की 1.3 अरब आबादी घरों में सिमटी हुई है, फैक्ट्रियां बंद हैं, दुकानें बंद हैं, इस कारण गंगा में फैक्ट्रियों का दूषित पानी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते गंगा स्वच्छ और अविरल बह रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर निगरानी केंद्रों में गंगा नदी के पानी को नहाने लायक पाया गया है. सीपीसीबी के वास्तविक समय के निगरानी आंकड़ों के अनुसार, गंगा नदी के विभिन्न बिन्दुओं पर स्थित 36 निगरानी इकाइयों में करीब 27 बिन्दुओं पर पानी की गुणवत्ता नहाने और वन्यजीव तथा मत्स्य पालन के अनुकूल पाई गई है.
ये भी पढ़ें : कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, जानें संक्रमण मुक्त होने के बाद भी क्यों नहीं जा पाएंगी घर
आपको बता दें कि आमतौर पर अप्रैल के महीने में गंगा का पानी घाट को छोड़कर दूर चला जता था पर अभी तस्वीर कुछ और देखने को मिल रही है. गंगा स्वच्छ होने के साथ-साथ उसका जल स्तर भी बढ़ रहा है.
WATCH LIVE TV: