गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाय ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सिर्फ अति आवश्यक चीजों और चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए अनुमति होगी.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: लॉकडाउन के तीसरे चरण में कोरोना से जंग के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन्स को दो कैटेगरी में बांट दिया है. जिलाधिकारी सुहास एलवाय (Suhas LY) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन की पहली कैटेगरी में उन सेक्टर्स को रखा गया जहां कोरोना का 1 संक्रमित मरीज मिला है. इन सेक्टर्स में कोरोना मरीज मिलने वाले स्थान के आस-पास के 400 मीटर के इलाके को सील किया जाएगा.
जबकि कंटेनमेंट जोन कैटेगरी-2 में वे सेक्टर्स शामिल हैं जिनमें कोरोना के 1 से ज्यादा मरीज मिले हैं. ऐसे सेक्टर्स में कोरोना मरीज मिलने वाले स्थान के आस-पास के 1 किलोमीटर का क्षेत्र सील होगा. जी मीडिया से खास बातचीत में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाय ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सिर्फ अति आवश्यक चीजों और चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए अनुमति होगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में औद्योगिक इकाइयों को खोलने की सशर्त छूट दी गई है. जरूरी सेवाओं वाली इकाइयों को खोलने की अनुमति है. बिल्डर्स को कंस्ट्रक्शन की इजाजत है. लेकिन शर्त यह है कि औद्योगिक इकाइयां और बिल्डर्स कार्यस्थल पर ही मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करें. शराब की दुकानें खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि वाइन शॉप पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ठेकों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.
कैटगरी-1 में शामिल कंटेनमेंट जोन
- नोएडा का सेक्टर 9, 19, 20, 45 और सेक्टर 48
- चोटपुर गांव, सेक्टर 63
- कराला गांव, सेक्टर 80
- केंद्रीय विहार-2, सेक्टर 82
- पार्वती प्रेस्टीज, सेक्टर 93A
- सेक्टर 122, नोएडा
- गांव बिसरख, ग्रेटर नोएडा
- गांव तिलपता, ग्रेटर नोएडा
- कुलेसरा गांव, ग्रेटर नोएडा
- चेरी काउंटी टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा
- चिपियाना बुजुर्ग, नोएडा
- जोनचना गांव, जेवर
- खानदेरा गांव, दादरी ब्लॉक
- नेट मधिया सीएनजी पंप के पास, ग्रेटर नोएडा
- सालारपुर गांव
- सीआईएसएफ कैंप, सूरजपुर
कंटेनमेंट जोन कैटगरी-2 में शामिल इलाके
- सेक्टर 8 और सेक्टर 5 नोएडा
- सेक्टर 10, नोएडा
- सेक्टर 15A नोएडा और सेक्टर 15
- चौड़ा गांव, सेक्टर 22, नोएडा
- सेक्टर 30, नोएडा
- निठारी, सेक्टर 31 नोएडा
- सेक्टर 34, नोएडा
- सेक्टर 55, नोएडा
- सेक्टर 50, नोएडा
- ममुरा गांव, सेक्टर 66, नोएडा
- कुलेसरा के पास बेगमपुर, ग्रेटर नोएडा
- ECHAR गांव, ग्रेटर नोएडा
- पाई 1st एडवोकेट कॉलोनी, ग्रेटर नोएडा
- Skytech Matrott सेक्टर 76
- ऐस गोल्फ शायर, सेक्टर 150
- सेक्टर P-3 ग्रेटर नोएडा