Jewar Airport Noida: ग्रेटर नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट को लेकर अच्‍छी खबर आ रही है. नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से अगले महीने यानी फरवरी से टिकट बुकिंग शुरू होने की संभावना है. नोएडा के जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के पहले दिन से 3 इंटरनेशनल और 30 विमान शुरू होने की संभावना है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिकट बुकिंग को लेकर बड़ी खबर 
बता दें कि यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने फ्लाइट शेड्यूल के लिए महानिदेशक नागर विमानन को एक ड्राफ्ट भेज दिया है. अब टिकट बुकिंग को लेकर खबरें आ रही हैं कि फरवरी 2025 से यह सेवा शुरू हो सकती है. अगर फरवरी में टिकट बुकिंग सेवा शुरू होती है तो माना जा रहा है कि मई-जून 2025 तक उड़ान सेवा भी शुरू हो जाएगी. टिकट बुकिंग यात्रा के 70 दिनों पहले तक कर सकेंगे. 


पहले दिन ही 30 विमान उड़ान भरेंगे 
नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने के पहले दिन से 30 फ्लाइट शुरू करने की संभावना है. इसमें तीन इंटरनेशनल फ्लाइट भी होंगी, जो ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेंगी. इसके अलावा 25 घरेलू विमान होंगे. दो कार्गो सेवा भी पहले दिन से शुरू होने की संभावना है. हालांकि, फ्लाइट शिड्यूलिंग के साथ फ्लाइट संख्या और गंतव्य में भी बदलाव हो सकता है. अधिकारियों ने बताया कि वैमानिकी सूचना प्रकाशन का ड्राफ्ट महानिदेशालय नागर विमानन भेजा गया है. फ्लाइट शिड्यूलिंग तय होने पर टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. 


पहले चरण में दो रनवे पर उतर सकेंगे विमान 
बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण 1334 हेक्टर में किया जा रहा है. पहले चरण में दो रनवे और दो टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन किया जाना है. एयरपोर्ट के सभी रनवे के बीच की दूरी को 1.6km से बढ़ाकर अब 2.4km करने का काम किया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण के मुताबिक, यह रनवे 60 मीटर चौड़ा और 2900 मीटर लंबा होगा. नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर पहले रनवे का निर्माण पूरा हो गया है.