BJP Mandal Adhyaksh List 2024: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के साथ गौतमबुद्ध नगर जिले की भी नई टीम घोषित हो चुकी है. इसमें सात मंडलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सांगठनिक चुनाव के पहले ये फेरबदल किया गया है. नई सूची के मुताबिक, राम किशन यादव को श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मंडल की प्रतिनिधि सुनीता शर्मा होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष तिवारी को कृष्णानगर मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि निर्मल सिंह उनके प्रतिनिधि होंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का चार्ज शशिधर उपाध्याय को सौंपा गया है. शाइनी मुरलीधर इस मंडल की प्रतिनिधि होंगी.अटल बिहारी वाजपेयी मंडल अध्यक्ष नीरज चौधरी को बनाया गया है. गौतम शर्मा को भगत सिंह मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि दीनबंधु कुशवाहा महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदीप चौहान को सैनिक बिहार मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि सरस्वती शिशु मंडल अध्यक्ष का ऐलान अभी नहीं किया गया है. 


उत्तर प्रदेश भाजपा ने सोमवार को बलिया गाजीपुर मेरठ से लेकर तमाम जिलों के 750 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है. इसमें से 50 फीसदी युवा चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है. इसे 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले अहम माना जा रहा है. यूपी बीजेपी 1819 मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है. इसमें से अभी 750 के नाम ही घोषित किए गए हैं. जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष भी जल्द घोषित किए जाएंगे. पिछड़ा वर्ग और दलितों पर भी काफी फोकस किया गया है. जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और अन्य स्थानीय नेताओं से रायशुमारी कर इस लिस्ट को फाइनल किया गया है.


उत्तर प्रदेश भाजपा 15 जनवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का भी ऐलान करने वाली है, जो मौजूदा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की जगह लेगा. प्रदेश स्तर के चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज होगी.


और पढ़ें


बरेली से बलिया तक बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों की लिस्ट जारी, देखें किसे कहां की कमान